मेहनत लगती है ..
सपनों को सच बनाने में,
हौसला लगता है
बुलंदियों को पाने में ,
बरसों लगते हैं
जिंदगी बनाने में,
और जिंदगी फिर भी कम पड़ती है
रिश्ते निभाने में....!!💓
हर रात तनहा क्यों होती है ,
किस्मत से सबको शिकायत क्यों होती है,
मिले खुदा तो पूछना जरूर
जिन्हें पा नहीं सकते उन से
मोहब्बत क्यों होती है...... !!💓
जिंदगी एक रात है
जिस में ना जाने कितने ख्वाब है,
जो मिल गया वह
अपना है ,
जो टूट गया वह
सपना है.....!!💓
कोई कहता है चांद है सबसे प्यारा,
कोई कहता है सितारा है सबसे प्यारा,
मेरे ख्याल से वही है सबसे प्यारा,
जो Message पढ़ रहा है हमारा.....!!💓
ऐ चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफिल संग रोशनी देना,
छुपा लेना अंधेरे को,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना....!!💓
खूबसूरत हवा जब बालों में सहलाए,
तब आंखें बंद करके सो जाना ,
क्या पता कोई प्यारा सा सपना,
आपकी आंखों में आ जाए.....!!💓
बहुत दूर है तुम्हारे घर से
हमारे घर का किनारा ,
पर हम हवा के हर झोंके से
पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा....!!💓
कुछ गलती हो तो माफ कीजिए,
कुछ अच्छा लगे तो याद कीजिए....!!💓
सिलसिला चाहत का आज भी जारी है ,
तेरी यादों से आज भी यारी है ,
ख्वाबों में तुम आते रहना क्योंकि,
तुम्हारी मुस्कान बहुत प्यारी है....!!💓
पर सितारों के लिए चांद एक है,
आपके लिए तो हजारों होंगे परंतु ,
हमारे लिए तो आप हजारों में एक है.....!!💓
दुनिया में रहने के लिए
दो ही जगह अच्छी है;
किसी के दिल में ,
या किसी की दुआ में....!!💓
रिश्ता वह नहीं होता;
जो दुनिया को दिखाया जाता है ,
रिश्ता वह होता है;
जिसे दिल से निभाया जाता है....!!💓
सुना है अच्छे इंसान को याद करने से
सपने अच्छे आते हैं
इसलिए हमने आपको
याद किया.....!!💓
ना चाहत है सितारों की,
ना तमन्ना है नजारों की,
बस आप जैसा दोस्त मिल जाए,
तो क्या जरूरत है हजारों की....!!💓
अच्छा दिल और अच्छी सोच,
सब लोगों के पास नहीं होती ,
और जिसके पास होती है,
वह लोग दिल के बहुत ,
खूबसूरत होते हैं.....
.... जैसे कि आप...💓
अच्छी सोच और अच्छी
भावना..
यही जिंदगी की सच्ची
संपत्ति है.....!!💓
जो सोने नहीं देते
और
अपने वह होते हैं;
जो रोने नहीं देते.....!!💓
दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की,
आपको बुरा लगे तो माफ करना....!!💓
हम खुद पर गुरुर नहीं करते;
किसी को दोस्ती करने पर मजबूर
नहीं करते ;
मगर जिसे एक बार दिल में बसा ले;
उसे मरते दम तक दिल से दूर
नहीं करते......!!💓💓💓
0 Comments
मी आपली काय मदत करू शकतो ?