जिस दिन आपने अपनी ,
जिंदगी को खुलकर जी लिया,
वही दिन आपका है ,
बाकी तो सिर्फ कैलेंडर
की तारीख की है...!!🌞🌝
मित्रता कोई स्वार्थ नहीं बल्कि एक,
विश्वास है जहां सुख में हंसी मजाक,
से लेकर संकट तक साथ देने की,
जिम्मेदारी होती है....!!🌞🌝
अगर कोई आप से उम्मीद करता है
तो ये उसकी मजबूरी नहीं,
आप से लगाओ और विश्वास है...!!💚
हम ना अजनबी है ना पराए हैं ,
आप और हम एक दूसरे के साए हैं,
जब जी चाहे महसूस कर लीजिएगा,
हम तो आप की मुस्कुराहटों में समाए ....!!💚
अच्छी भूमिका ,अच्छे लक्ष्य,
और अच्छे विचारों वाले लोगों को,
हमेशा याद किया जाता है
मन में भी , शब्दों में भी,
और जीवन में भी.... !!💚💛
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता,
बन जाता है,,,,
कि हर चीज से पहले उसी का,
ख्याल आ जाता है.....!!💛💜
जिंदगी बहुत ही खूबसूरत है...
इसे जबरदस्ती नहीं
जबरदस्त तरीके से जिए...
जीवन के जो पल शेष है
वही विशेष है... !!💚💛
वक्त और हालात
सदा बदलते रहते हैं ,
लेकिन अच्छे रिश्ते और
सच्चे दोस्त कभी
नहीं बदलते....!!💚💙
अच्छा दिल और अच्छा स्वभाव,
दोनों आवश्यक है। ..
अच्छे दिल से कई रिश्ते बनेंगे
और अच्छे स्वभाव से वह ,
जीवन भर टिकेंगे ..!!💚💙
तोहफा नहीं भेज सकते
इसलिए दुआएं भेज रहे हैं,
खुद नहीं आ सकते,
इसलिए
महकती हवाएं भेज रहे हैं...!!💜💙
किरण चाहे सूर्य की हो ,
या आशा की,
जीवन के सभी अंधकार
को मिटा देती है....!!💛💙
मोह इतना न करे की,
बुराइयां छूट जाए और
घृणा भी इतने ना करें कि,
अच्छाइयाँ देख ही न पाए....!!💜💙
भाग्यशाली वह नहीं होते
जिन्हें सब कुछ अच्छा मिलता है ,
बल्कि वे होते हैं जिन्हें
जो मिलता है उसे वे
अच्छा बना लेते हैं...!!💛💚
हर नई चीज
अच्छी लगती है,
मगर दोस्त पुराने ही
अच्छे लगते हैं.....!!💙💛
लकीरे तो हमारी भी बहुत खास है ,
तभी तो आप जैसे दोस्त हमारे पास है....!!💜💚
कोशिश करो जिंदगी का हर लम्हा
अच्छे से अच्छा गुजरे क्योंकि,
जिंदगी नहीं रहती मगर
अच्छी यादें हमेशा
जिंदा रहती है....!!💚💜
दुनिया का सबसे सुंदर गिफ्ट
किसी को दिल से याद करना
और उसे एहसास दिलाना कि,
आप हमारे लिए स्पेशल हो....!!💛💙
दुनिया का सबसे पवित्र पौधा
विश्वास का होता है,
जो धरती पर नहीं
दिलों में उगता है....!!💚💙
...दिल में रहने....
... वालों को...
.... दिल से...
Good Morning.....!!💚💛💜
@
0 Comments
मी आपली काय मदत करू शकतो ?