अनजान बनकर मिले थे हम,
पर आज देखो एक दूसरे की
जान बन गए...!!💓💓
ना बांधा कोई बंधन ,
ना रस्मों का इकरार किया,
तूम दिल को ऐसे भाये ,
बस सीधा सच्चा प्यार किया...!!💓💓
आंखें बंद करके तुम्हें महसूस
करने के सिवा
मेरे पास तुमसे मिलने का ,
कोई दूसरा रास्ता नहीं है...!!💓💓
तेरे होठों की मिठास
इतनी है कि,
दिल करता है बार-बार
तुझे चूमते रहू ....!!💓💓
पता है लड़कियां लड़कों से
लंबाई में छोटी क्यों होती है,
क्योंकि लड़का जब उसको गले,
लगाए तो लड़की उसके दिल की
धड़कन सुन सके....!!💓💓
हमें हजारों से प्यार करने की
ख्वाहिश नहीं ;
बल्कि हम तो हजार तरीकों से
तुम्हें ही प्यार करना चाहते हैं....!!💓💓
कितना भी खराब रहे ..
Mood मेरा
एक तेरे से बात हो जाए
तो सब कुछ ठीक हो जाता है...!!💓💓
एक हसीन ऐसी रात हो,
जिसमें मेरी जान मेरी बाहों में.....
सारी रात हो...!!💓💓
जिंदगी आपके लिए... मौत मेरे लिए,
खुशी आपके लिए .... गम मेरे लिए,
महफिल आपके लिए..... तनहाई मेरे लिए,
सब कुछ आपके लिए...
.... और आप सिर्फ मेरे लिए....!!💓💓
जब मैं रूठ जाऊं तो
तुम मुझे मना लेना ,
कुछ ना कहना बस
होठों से होंठ मिला देना...!!💓💓
बहुत मन कर रहा है उनको
छूने का ए खुदा ,
हो सके तो कुछ पल के लिए
मुझे हवा बना दे....!!💓💓
तुम मिले तो महसूस यह हुआ मुझे,
यह उम्र मोहब्बत के लिए बहुत कम है... !💓💓
बहुत प्यार करते हैं आपसे
आपका गुस्सा और नाराजगी
सहन कर सकते हैं लेकिन ,
आप से बात किए बिना
नहीं रह सकते...!!💓💓
निगाहे आपकी पहचान हमारी ,
मुस्कुराहट आप की शान हमारी ,
रखना अपने आपको हिफाजत से ,
क्योंकि साँसे आपके जान है हमारी....!!💓💓
प्यार कब हुआ
कैसे हुआ कुछ पता नहीं,
बस इतना जानते हैं
तुमसे हुआ, तुमसे है
और तुमसे ही रहेगा.....!!💓💓
प्यार जबरदस्त तो हो या ना हो
लेकिन Kiss
जबरदस्ती वाली ही अच्छी
लगती है....!!💓💓
आ जाओ मेरी जान पूरी रात,
चिपक कर सोएंगे.....!!💓💓
तुम्हारा इश्क मेरे लिए
हवा जैसा है.....
जरा सा कम हो सांस
रुकने लगती है....!!💓💓
रात का समय हो नदी का
किनारा हो'
गाल आपका हो और Kiss
हमारी हो....!!💓💓
@
0 Comments
मी आपली काय मदत करू शकतो ?