Gulzar shayari in hindi |गुलजार शायरी इन हिंदी |whats app status download




एक वायरस मेरा कीमती खजाना ले गया...
 दोस्त के साथ बैठे हुए जमाना हो गया...!! 💙


जरूरी नहीं हर ख्वाब 
पूरा हो..
 सोचा तो उसे ही जाता
 है जो अधूरा हो....!!  💚


माना कि इतने बेहतरीन नहीं है हम ...
लेकिन बात बात पर रंग बदले...
 इतने भी रंगीन नहीं है हम....!! 💛


जो जाहिर करना पड़े
 वो दर्द कैसा ....
और जो दर्द ना समझ सके 
वो हमदर्द कैसा....!!💓💓💓


सजा तो बहुत दी है जिंदगी ने
पर कसूर क्या था..वो नहीं 
बताया !!💚💛💜


तुम्हारी दुनिया में हमारी कोई
 कीमत हो या ना हो ...
मगर हमारी दुनिया में तुम्हारी जगह
 कोई नहीं ले सकता...!!💜💛💚


वह लोग अक्सर अकेले रह जाते हैं ,
जो खुद से ज्यादा
 दूसरों की फिक्र करते हैं...!!💓💓💓


एक तुम ही तो थे
 जिससे सब कुछ करने को ...
मन करता था,
 वरना हम तो आंसू भी 
पलके बंद करके बहाते थे |💙💛💚


मुझे समझने के लिए दिल की
 जरूरत है साहब, 
और आप ठहरे दिमाग वाले ....!!💓💓💓


जिंदगी कोई pendrive नहीं
 की मनपसंद gaane बजा सको...

जिंदगी तो radio जैसी है
 कब कौन सा gaana बज जाए...
 पता ही नहीं होता....!!💜💙💚


किसी की आदत लगने में
 वक्त नहीं लगता...
 मगर आदत को खत्म करने
में जिंदगी गुजर जाती है...😊


रिश्तो की अहमियत समझा करो 
जनाब...
 इन्हें जताया नहीं निभाया जाता है  |💓


चलो अब जाने भी दो 
क्या करोगे दास्तां सुनकर...
 खामोशी तुम समझोगे नहीं 
और बयां हमसे होगा ही...!!😊😊😊


कुछ दर्द होना ही चाहिए
 जिंदगी में जनाब...
 जिंदा होने का
 एहसास बना रहता है...!!💚💛💜


तजुर्बा कहता है रिश्तो में
 फासला रखिए...
 ज्यादा नज़दीकियां अक्सर 
दर्द दे जाती है...!! 💓💓💓


दिल से नाजुक नहीं
 दुनिया में कोई चीज
 साहब...
 लफ्ज का वार भी 
खंजर की तरह 
लगता है ....!1💘💘


दवा  गर  काम ना आए ,
तो नजर भी उतारती है 
ये मां है साहब ,
हार कहां मानती है...!!😘😘😘


सोचता था
 दर्द की दौलत से
 एक में ही मालामाल  हूं ...
देखा जो गौर से तो 
हर कोई रईस निकला....!!💕💕💕


चल जिंदगी
 नई शुरुआत करते हैं ...
जो उम्मीद और उनसे की थी
 वह खुद से करते हैं....!!💚💛💜


मेरी फितरत में नहीं था
 तमाशा करना,
 बहुत कुछ जानते थे मगर
खामोश रहे.... !💓


नाराज तो नहीं थी तेरे जाने से
 मगर.... 
हैरान थे कि तुमने मुड़कर भी
 नहीं देखा।😌😌😌


कभी पढ़ कर खुशी होती होगी 
कभी आंख नम हो जाती होगी...
 मेरी शायरी में किसी को अपनी 
कहानी नजर आती होगी...!!💖💖💖

 

Post a Comment

0 Comments