जहां
आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद कर दो..
चाहे वह किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल...!!💓
टेंशन
एक ऐसा तोहफा है
जो हमें हमारे अपने
ही देते हैं...!!
खुद का दर्द
खुद से ज्यादा
कोई नहीं
समझ सकता है..!!
अब डर घावसे नहीं
लगाव से लगता है ..!!😊😊
जिसकी जितनी परवाह करोगे
वो उतना ही
बेपरवाह होकर मिलेगा ...!!
ऐसे व्यक्ति के पास ही खोलना
जो आपको पढ़ने के बाद
समझ सके ...!
होना, क्योंकि ऊपर वाला जब
हिसाब करता है, तो वह संभलने
तो क्या, रोने के लायक भी नहीं
छोड़ता है...!!
में मिल जाऊ,
मुझे कुछ करीब से देखने
दे हथेली तेरी ..!!
कुछ पल के लिए,
मैं बंद करु आंखें और
सो जाऊ उम्र भर के लिए...!!
की एक शाम दे मुझे,
ए जिंदगी थोड़ा सा तो
आराम दे मुझे ...!!
बोलने से पहले सोचना जरूरी है ,
क्योंकि बोले हुए शब्द
माफ तो किए जा सकते हैं,
मगर भुलाए नहीं जा सकते....!!🙏
बहोत अंदर तक तबाही मचाता है वोआसू
जो आंख से वह नहीं पाता....!💔
कभी-कभी
कुदरत जान बूझकर हमें
मुश्किल हालातों में
डालती है ताकि,
उन लोगों के चेहरों पर लगे
नकाब देख सके जिन पर हम
आंख मूंदकर भरोसा करते हैं.....
खुदा कहता है मत सोच
इतना अपने जिंदगी के बारे में
मैने येजिंदगी दी है तो
कुछ बेहतर लिखा होगा तेरे बारे में...
और फिर यूं हुआ कि
खत्म हो गए वो रिश्ते भी ,
जिन्हें देखकर लगता था
की उम्र भर साथ निभाएंगे..!!
मंदिर भी क्या
गजब की जगह है..
यहां गरीब बाहर भीख मांगता है
और अमीर अंदर...!!😊
जिंदगी
चुभ रही है मुझे
मौतसे कहो
गले लगा ले मुझे..!!
हम इतने भी ना रूठे थे
की मना ना पाओ
खैर छोड़ो
अब तो भूल गए..
.. और बताओ...!!
उदास रहने की वजह
बहुत सी है इस जिंदगी में,
खुश रहने के लिए तेरा
एक ख्याल ही काफी है..!!
दिल में चुभ जाती है,
अपनों की ही बातें
बना गैरों में इतना दम कहा
कि आंखों में आंसू ला दे....!!😊
0 Comments
मी आपली काय मदत करू शकतो ?